This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Thursday, 2 July 2020

भारत की 9 ऐसी जगहें जो सुंदरता में लद्दाख को भी मात देती हैं


भारत की 9 ऐसी जगहें जो सुंदरता में लद्दाख को भी मात देती हैं

लद्दाख को चाहने के एक नहीं एक हजार कारण हो सकते हैं| मगर भारत में कई और ऐसी जगह है जो लद्दाख की जितनी ही सुंदर और अनुपम है जो मुसाफिरों का स्वागत लद्दाख के जितनी गर्मजोशी और खुशी के साथ करती हैं | मुसाफिर होने के नाते,  जीवन में एक बार तो इन जगहों पर जाना बनता ही है।  तो आइए जानें भारत की इन खूबसूरत जगहों के बारे में।

1. स्पिति घाटी, हिमाचल प्रदेश

भारत और तिब्बत के बीच एक सुंदर से राज्य, हिमाचल प्रदेश के उत्तर पूर्व में एक ख्वाबों की दुनिया है| इस ख्वाबों की दुनिया का नाम है स्पिति | स्पिति घाटी इतनी खूबसूरत है कि अगर आप फोटोग्राफर नहीं हैं तो भी लगने लगेंगे| यहाँ के नज़ारों की तस्वीरें देखते ही बनती हैं |

2. दूधपथरी, कश्मीर


श्रीनगर से लगभग 42 कि.मी. दूर एक और बेहद खूबसूरत जगह है जिसका नाम है दुधपथरी | दुधपथरी को भारत की कुछ चुनिंदा सबसे सुंदर जगहों मे से एक माना जाता है| दूर-दूर तक फैले हरी घास के मैदान जो पूरे वेग से बहती नदी तक आकर थमते हैं| दुधपथरी के कोमल हरी घास के मैदान घूमने से आपको विश्वास होगा कि इस जगह को भारत की सबसे सुंदर जगहों मे से एक होने का गौरव क्यों प्राप्त है|





3. एबॉट माउंट, उत्तराखंड

नैनीताल और मसूरी अब पर्यटकों से भर चुके हैं | ऐसे मे अगर आपको सैलानियों की भीड़-भाड़ से दूर शांति मे विचरण करना चाहते हैं तो उत्तराखंड मे स्थित एबॉट माउंट आपके लिए छुट्टी मनाने के लिए सही जगह है |





4. गिरनार, गुजरात


ऐसा माना जाता है की गिरनार के पर्वत हिमालय से भी पुराने वक़्त से इस दुनिया मे मौजूद हैं | अहमदाबाद से 327 कि.मी. दूर जूनागढ़ के पास गिरनार के पहाड़ हैं | गिरनार पर्वत के आस-पास के इलाके में बहुत सारे देखने योग्य पौराणिक मंदिर और पुरातन स्थल हैं | गिरनार की हरी भरी पर्वत शृंखला पूरे भारतवर्ष के धार्मिक श्रधालुओं के बीच काफ़ी प्रसिद्ध है|




5. लेटमाव्सियांग, मेघालय

बाहर की दुनिया के शोरगुल से दूर अगर एकांत की तलाश में हैं तो ध्यान दीजिए! भारत के पूर्वी राज्यों में से एक मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के खतरशोंग लेट्रोह ब्लॉक में स्थित है प्रकृति की सुंदरता का अभूतपूर्व उदाहरण, लेटमाव्सियांग नाम का एक छोटा सा गाँव |





6. टिंकिटम, सिक्किम

इस नैसर्गिक जगह के आस पास पहुँचते ही आपको इलायची के बागानों से आती सौंधी सौंधी महक मदहोश कर देंगी| टिंकिटम शहर में आपको एक निष्क्रिय ज्वालामुखी भी देखने को मिलेगा | इस ज्वालामुखी को करीब से देखने के लिए आपको टेंडोंग नेशनल पार्क की चढ़ाई करनी पड़ेगी |




7. वालपराई, तमिलनाडु

समुद्रतल से 3500 फीट की उँचाई पर स्थित है प्रदूषण से मुक्त वलपराई| घने जंगलों वाले अनमलाई पर्वतों से घिरे होने की वजह से यहाँ की हवा में एक अलग तरह की शुद्धता महसूस होती है| वलपराई में घूमने और देखने लायक पहाड़, हरे भरे चरागाह, घाटियाँ, घास के मैदान और झरनों के साथ और इतना कुछ है की आपका वापिस आने का मन ही नहीं करेगा |




8. बेलम गुफाएँ, आंध्र प्रदेश

बेलम की गुफा ,आंध्र प्रदेश की 6 प्राकृतिक गुफ़ाओं में से सबसे बड़ी है और भारतीय उपमहाद्वीप की सबसे बड़ी गुफ़ाओं में दूसरे स्थान पर शुमार है | बेलम गुफ़ाओं की शांति और रचनात्मक सुंदरता में आप अपने दिल की आवाज़ भी सुन सकते हैं |





9. कूर्ग, कर्नाटक

अगर किसी जगह को भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है तो आप सोच ही सकते हैं कि वहाँ की खूबसूरती का आलम क्या होगा|



ये जगह अभी भी सैलानियों की भीड़ से दूर है और यहाँ का सबकुछ इतना सुहाना और सुंदर है कि जितनी तारीफ़ की जाए उतनी ही कम है |



हम आपको भारत 😍 की सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में बताते हैं हमारे पेज से जुड़ें ओर अपने मित्रों को भी जोड़ें कुदरत की खूबसूरती को निहारे😍☺️
🙏🌹

शुभ शगुन टूरिज़म
9873628683
Share:

Labels

About me


Contact us :-

शुभ शगुन टूरिज़म

Pawan Kashyap
whatsapp no. +91 9873628683

Labels

Blogger templates