This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Tuesday, 14 July 2020

उतराखंड का खुबसुरत शहर धनौल्टी: घूमने के लिए बेस्ट है ये आकर्षक हिल स्टेशन

उतराखंड का खुबसुरत शहर धनौल्टी: घूमने के लिए बेस्ट है ये आकर्षक हिल स्टेशन

अधिकतर लोगों को घूमना-फिरना पसंद होता है। लेकिन रोजमर्रा की भागती-दौड़ती जिंदगी में घर से ऑफिस और ऑफिस से घर का रूटीन होता है। ऐसी बिजी लाइफ में मन को शांति देना बहुत जरूरी होता है। ऑफिस से ज्यादा छुट्टी ना मिलने के चक्कर आप कहीं घूम नहीं पाते हैं।आपका बजट भी इतना नहीं होता कि आप कम पैसों में अच्छी जगह घूम के आ जाए।  हाँ, फिलहाल ना तो ऑफिस से छुट्टी की टेंशन है ना बिज़ी लाइफ की, लेकिन इस वक्त पर घूमने नहीं जा सकते। तो क्यो ना वक्त का अच्छा इस्तेमाल किया जाए और आने वाले अच्छे दिनों की तैयारी में कुछ ध्यान लगाया जाए। 

धनौल्टी हिल स्टेशन
जी हाँ, हम उत्तराखंड के छोटे-से हिल स्टेशन धनौल्टी की बात कर रहे हैं। यह 2286 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। धनौल्टी पहाड़ों से घिरा एक खूबसरत टूरिस्ट प्लेस है।

यह पहाड़ों की रानी मसूरी से सिर्फ 24 कि.मी. की दूरी पर है। और चम्बा रूट से 31 कि.मी. दूर है। धनौल्टी इन दोनों जगह के बीच में पड़ता है।
धनौल्टी एक मनमोहक और शांति से भरी जगह है। यहाँ मौसम बदलने में एक मिनट से ज्यादा नहीं लगता। कभी धूप तो कभी धूंध हो जाती है। और बारिश की बात करें तो कभी भी आपको बारिश की बूंदे भिगा सकती हैं।

यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। यहाँ की प्रकृति आपका मन जीत लेगी। इसके अलावा यहाँ की प्राकृतिक और सौन्दर्य से भरी चीजें वापस नहीं जाने देंगी।
यहाँ आने का सबसे बेस्ट टाइम मार्च से जून हौता है। लेकिन ऐसा नहीं है आप रेनी सीजन में भी यहाँ आएँगे तो अपने ट्रिप को यादगार बना सकते हैं। आप सर्दियों में यहाँ बर्फ का मजा ले सकते हैं।
इस हिल स्टेशन पर आकर आप कैम्पिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। यहाँ कई कैम्प स्थित है, जहाँ आप वन नाइट स्टे कर सकते हैं। आप पहली बार जा रहे हैं तो कैम्पिंग का मज़ा जरूर लें।

कई कैम्पों में से एक अवारा कैम्प है, जहाँ आप रुककर उल्लास और आनंद से भरी जगह का लुत्फ उठा सकते है। इन कैम्प में आपको खाने-पीने की चिंता करने की ज़रूरत नहीं हैं।
इसी के साथ कई एडवेंटर एक्टिविटीज भी कराई जाएँगी। रात के समय बॉनफायर के साथ फुल एंजॉय और खुशनुमा पल आपके साथ होगा।
अगर आप रोज सुबह उठकर योग और एक्सरसाइज करते हैं तो आप यहाँ योगासन भी कर सकते हैं। फ्रेश हवा के साथ योगाभ्यास का अनुभव आपके लिए आनंदमय होगा।
दिल्ली जैसी गर्मी से राहत और मन को शांति के साथ खुशी मिलती है। यहाँ आकर आप एक पल के लिए अपनी सारी परेशीनी भूल जाएँगे। यह आपके हमेशा के लिए यादगार पल बन जाएँगे।

ईको पार्क
धनौल्टी में आप ईको पार्क भी धूम सकते हैं। अवारा कैम्प से सिर्फ 2 कि.मी. की दूरी पर है। ईको पार्क बड़े-बड़े पेड़ों से घिरा पार्क है। यहाँ का सौन्दर्य नजारा आपका मन मोह लेगा। यहाँ मौजूद मैग्गी स्टॉल और गरमा गरम चाय की चुस्की का यहाँ कुछ अलग ही मज़ा है।

सुरखंडा देवी मंदिर
यहाँ से आप सुरखंडा देवी मंदिर की 8 कि.मी. की ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।

 यहाँ ऐसे पहुँचे

धनौल्टी आए तो इन सब जगहों का आनंद जरूर उठाएँ। आप धनौल्टी पहुँचने के लिए दिल्ली के आईएसबीटी बस अड्डे से देहरादून तक की बस ले सकते हैं। देहरादून से मसूरी फिर यहाँ से घनौल्टी की बस ले सकते हैं।

देहरादून से सुबह-सुबह धनौल्टी की डायरेक्ट बस भी जाती है। आपका इस जगह का घूमने का खर्चा 3000 तक आएगा। जो आपके पॉकेट पर भारी नहीं पड़ेगा।
सबसे अच्छा हैं आप प्राक्रतिक खुबसुरती का आनंद लेते हुए खुद कि कार व टैक्सी से भी जा सकते हैं दिल्ली से घनौल्टी 6 से 7 घंटे, 215 कि.मी हैं का रास्ता हैं 



दोस्तों हम आपको भारत 😍 की सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में बताते हैं हमारे पेज से जुड़ें ओर अपने मित्रों को भी जोड़ें कुदरत की खूबसूरती को निहारे😍☺️
🙏🙏🙏🙏🌹


https://www.facebook.com/शुभ-शगून-Tourism-100945788355366/


शुभ शगुन टूरिज़म
9873628683

Share:

भारत में 7 तरह के जल स्त्रोत है जहाँ बीमारियाँ ठीक होने की मान्यता है !

भारत में 7 तरह के जल स्त्रोत है जहाँ बीमारियाँ ठीक होने की मान्यता है !
भारत में बहुत तरह की संस्कृतियाँ, परंपराएँ और मान्यताएँ हैं | इनके चलते इस बात में कोई शक नहीं कि भारत दुनिया के सबसे विविध देशों में से एक है | इस देश के कोने-कोने में प्रकृति की ऐसे अचरज बसे है, जिनमें से कुछ तर्क के पैमाने पर खरे नहीं उतरते | देश के कई जगहों पर रहने वाले स्थानीय लोग मानते हैं कि एक ख़ास तरह के पानी के स्त्रोत में डुबकी मारने से शरीर के रोग ठीक हो सकते हैं | इनका मानना है कि एक डुबकी में ही आपके शरीर के विकार तो ठीक होंगे ही, साथ ही कोई लंबे समय से चली आ रही बीमारी भी ठीक होगी |


1. गुरुडोंगमार लेक
 कहाँ हैं : उत्तरी सिक्किम, सिक्किम

ख़ासियत: भारत की सबसे ऊँची झीलों में से एक सिक्किम की गुरुडोंगमार झील को सिखों, हिंदुओं और बौद्धों द्वारा समान रूप से पवित्र माना जाता है। कहते है कि सिखों के गुरु नानक देव जी ने एक बार झील के एक हिस्से को जैसे ही छुआ, वह हिस्सा वैसे ही जम गया | तब से स्थानीय लोग ये दावा करते हैं कि गुरुडोंगमार के पवित्र जल को पीने से इंसान को ताकत मिलेगी।



2. सहस्त्रधारा
कहाँ हैं : देहरादून, उत्तराखंड

ख़ासियत: मशहूर हिल स्टेशन देहरादून से 20 कि.मी. दूर सहस्त्रधारा का झरना अपने आप में एक अजूबा है | यहाँ के स्थानीय लोगों का मानना ​​है कि इस झरने के पानी में सल्फर की मात्रा अधिक होने से केवल एक डुबकी ना सिर्फ़ आपकी शारीरिक बीमारियों को ठीक कर सकती है बल्कि आपको मानसिक स्तर में भी सुधार कर सकती है |



3. भीमकुंड
कहाँ हैं : छतरपुर, मध्य प्रदेश

ख़ासियत : साधारण सी दिखने वाली प्राकृतिक गुफा के बीच बना ये कुंड भारत के सबसे रहस्यमयी जल स्त्रोतों में से एक है | कहावतों के अनुसार ये कुंड महाभारत काल से यहाँ मौजूद है और इसकी गहराई आज तक कोई नहीं माप पाया | डिस्कवरी चैनल का एक टीवी दल भी इस काम में असफल रहा | और तो और, प्राकृतिक आपदा आने से पहले यहाँ का जलस्तर भी बढ़ जाता है | स्थानीय लोगों का मानना है कि भीमकुंड में लगाई हुई एक डुबकी-ख़ास कर के मकर संक्रांति को- आपका स्वास्थ्य तो सुधार सकती ही है, साथ ही आपके पाप भी धो देती है |


4. मणिमहेश लेक
कहाँ हैं : मणिमहेश रेंज, हिमाचल प्रदेश

ख़ासियत : रहस्यमयी मणिमहेश, कैलाश चोटी की तलहटी में बनी ये ऊँची झील अपनी जादुई शक्तियों के लिए जानी जाती है। स्थानीय लोगों का मानना ​​है कि यहाँ का पानी मांसपेशियों को तो मज़बूत करता ही है, साथ ही शारीरिक घावों को ठीक करता है | हर साल हज़ारों श्रद्धालु इस पवित्र झील की ओर तीर्थ यात्रा करने आते हैं | श्रद्धालु झील में डुबकी लगाकर इसके चारों ओर तीन बार परिक्रमा भी लगाते हैं |


5. गंगनानी
कहाँ हैं  : गंगोत्री, उत्तराखंड

ख़ासियत : ये छोटा-सा गाँव प्रसिद्ध गंगोत्री रूट पर पड़ता है जिसकी वजह से आते जाते श्रद्धालु इस गरम पानी के सोते में डुबकी लगा लेते हैं | बहुत से लोगों का मानना है कि इस सोते में डुबकी लगाने से गंगोत्री की चढ़ाई के लिए वे तरोताज़ा तो हो ही गये, साथ ही उनके शारीरिक विकार भी दूर हो गये |



6. बकरेश्वर हॉट स्प्रिंग
कहाँ हैं : बकरेश्वर, पश्चिम बंगाल

ख़ासियत : इसके बारे में ज़्यादा लोग जानते नहीं हैं, मगर पश्चिम बंगाल के छोटे से गाँव में 10 से ज़्यादा गरम पानी के सोते हैं जिन्हें शारीरिक विकार दूर करने वाला बताया जाता है | विशेषज्ञों का मानना है कि यहाँ के पानी में खनिजों की भरपूर मात्रा शरीर के विकार दूर कर देती है |



7. पुष्कर सरोवर
कहाँ हैं : पुष्कर, राजस्थान

ख़ासियत : हिंदू धर्म के पाँच पवित्र धामों में से एक पुष्कर को महाभारत और रामायण जैसे पवित्र ग्रंथों में ज़िक्र मिला है | प्राचीन काल से ही स्थानीय लोगों का ये मानना है कि इस पवित्र झील में डुबकी लगाने से सारे पाप धुलते हैं और शारीरिक बीमारियों से निजात मिलता हिया | मानो या न मानो, मगर लोगों का दावा है कि यहाँ लगाई एक डुबकी कैंसर का इलाज कर सकती है!




दोस्तों हम आपको भारत 😍 की सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में बताते हैं हमारे पेज से जुड़ें ओर अपने मित्रों को भी जोड़ें कुदरत की खूबसूरती को निहारे😍☺️
🙏🙏🙏🙏🌹


https://www.facebook.com/शुभ-शगून-Tourism-100945788355366/


शुभ शगुन टूरिज़म
9873628683
Share:

Labels

About me


Contact us :-

शुभ शगुन टूरिज़म

Pawan Kashyap
whatsapp no. +91 9873628683

Labels

Blogger templates