उतराखंड का खुबसुरत शहर धनौल्टी: घूमने के लिए बेस्ट है ये आकर्षक हिल स्टेशन
अधिकतर लोगों को घूमना-फिरना पसंद होता है। लेकिन रोजमर्रा की भागती-दौड़ती जिंदगी में घर से ऑफिस और ऑफिस से घर का रूटीन होता है। ऐसी बिजी लाइफ में मन को शांति देना बहुत जरूरी होता है। ऑफिस से ज्यादा छुट्टी ना मिलने के चक्कर आप कहीं घूम नहीं पाते हैं।आपका बजट भी इतना नहीं होता कि आप कम पैसों में अच्छी जगह घूम के आ जाए। हाँ, फिलहाल ना तो ऑफिस से छुट्टी की टेंशन है ना बिज़ी लाइफ की, लेकिन इस वक्त पर घूमने नहीं जा सकते। तो क्यो ना वक्त का अच्छा इस्तेमाल किया जाए और आने वाले अच्छे दिनों की तैयारी में कुछ ध्यान लगाया जाए।
धनौल्टी हिल स्टेशन
जी हाँ, हम उत्तराखंड के छोटे-से हिल स्टेशन धनौल्टी की बात कर रहे हैं। यह 2286 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। धनौल्टी पहाड़ों से घिरा एक खूबसरत टूरिस्ट प्लेस है।
यह पहाड़ों की रानी मसूरी से सिर्फ 24 कि.मी. की दूरी पर है। और चम्बा रूट से 31 कि.मी. दूर है। धनौल्टी इन दोनों जगह के बीच में पड़ता है।
धनौल्टी एक मनमोहक और शांति से भरी जगह है। यहाँ मौसम बदलने में एक मिनट से ज्यादा नहीं लगता। कभी धूप तो कभी धूंध हो जाती है। और बारिश की बात करें तो कभी भी आपको बारिश की बूंदे भिगा सकती हैं।
यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। यहाँ की प्रकृति आपका मन जीत लेगी। इसके अलावा यहाँ की प्राकृतिक और सौन्दर्य से भरी चीजें वापस नहीं जाने देंगी।
यहाँ आने का सबसे बेस्ट टाइम मार्च से जून हौता है। लेकिन ऐसा नहीं है आप रेनी सीजन में भी यहाँ आएँगे तो अपने ट्रिप को यादगार बना सकते हैं। आप सर्दियों में यहाँ बर्फ का मजा ले सकते हैं।
इस हिल स्टेशन पर आकर आप कैम्पिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। यहाँ कई कैम्प स्थित है, जहाँ आप वन नाइट स्टे कर सकते हैं। आप पहली बार जा रहे हैं तो कैम्पिंग का मज़ा जरूर लें।
कई कैम्पों में से एक अवारा कैम्प है, जहाँ आप रुककर उल्लास और आनंद से भरी जगह का लुत्फ उठा सकते है। इन कैम्प में आपको खाने-पीने की चिंता करने की ज़रूरत नहीं हैं।
इसी के साथ कई एडवेंटर एक्टिविटीज भी कराई जाएँगी। रात के समय बॉनफायर के साथ फुल एंजॉय और खुशनुमा पल आपके साथ होगा।
अगर आप रोज सुबह उठकर योग और एक्सरसाइज करते हैं तो आप यहाँ योगासन भी कर सकते हैं। फ्रेश हवा के साथ योगाभ्यास का अनुभव आपके लिए आनंदमय होगा।
दिल्ली जैसी गर्मी से राहत और मन को शांति के साथ खुशी मिलती है। यहाँ आकर आप एक पल के लिए अपनी सारी परेशीनी भूल जाएँगे। यह आपके हमेशा के लिए यादगार पल बन जाएँगे।
ईको पार्क
धनौल्टी में आप ईको पार्क भी धूम सकते हैं। अवारा कैम्प से सिर्फ 2 कि.मी. की दूरी पर है। ईको पार्क बड़े-बड़े पेड़ों से घिरा पार्क है। यहाँ का सौन्दर्य नजारा आपका मन मोह लेगा। यहाँ मौजूद मैग्गी स्टॉल और गरमा गरम चाय की चुस्की का यहाँ कुछ अलग ही मज़ा है।
सुरखंडा देवी मंदिर
यहाँ से आप सुरखंडा देवी मंदिर की 8 कि.मी. की ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।
यहाँ ऐसे पहुँचे
धनौल्टी आए तो इन सब जगहों का आनंद जरूर उठाएँ। आप धनौल्टी पहुँचने के लिए दिल्ली के आईएसबीटी बस अड्डे से देहरादून तक की बस ले सकते हैं। देहरादून से मसूरी फिर यहाँ से घनौल्टी की बस ले सकते हैं।
देहरादून से सुबह-सुबह धनौल्टी की डायरेक्ट बस भी जाती है। आपका इस जगह का घूमने का खर्चा 3000 तक आएगा। जो आपके पॉकेट पर भारी नहीं पड़ेगा।
सबसे अच्छा हैं आप प्राक्रतिक खुबसुरती का आनंद लेते हुए खुद कि कार व टैक्सी से भी जा सकते हैं दिल्ली से घनौल्टी 6 से 7 घंटे, 215 कि.मी हैं का रास्ता हैं
दोस्तों हम आपको भारत 😍 की सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में बताते हैं हमारे पेज से जुड़ें ओर अपने मित्रों को भी जोड़ें कुदरत की खूबसूरती को निहारे😍☺️
🙏🙏🙏🙏🌹
https://www.facebook.com/शुभ-शगून-Tourism-100945788355366/
शुभ शगुन टूरिज़म
9873628683