हिमाचल प्रदेश मैं कम खर्च में रहने का जुगाड़ कैसे? बस पढ़िए!
लंबा वीकेंड या बस कोई छुट्टी आने की देर है कि मैं, और शायद आप में से भी कई सारे लोग, "चलो हिमाचल चलें! " के नारे के साथ हिमाचल के लिए अपने बैग पैक कर लेते हैं। अब क्या करें, हरे-भरे पेड़ों की आढ़ में छुपे बर्फिले पहाड़ के नज़ारे, चेहरे को ताज़ा करती ठंडी हवा और हाथ में गरमा-गरम चाय की प्याली, ये सब सोच कर रुका भी तो नहीं जाता। अब साल में इतनी बार हिमालचल के चक्कर लगाने हैं तो ज़रा जेब को भी तो संभालना पड़ेगा ना? तो आप तो हिमाचल प्रदेश की वादियों का मज़ा लें, मैं आपके लिए यहाँ कम खर्च में रहने का जुगाड़ कर देता हुँ कैसे? बस पढ़िए! हिमाचल में छुट्टियाँ बिता रहे हैं तो यहाँ रुकें
1. मनाली
बैकपैकर पांडा हॉस्टेल
अगर कमरे की खिड़की खोलते ही पहाड़ों के नज़ारे चाहिए तो ओल्ड मनाली में बना बैकपैकर पांडा हॉस्टेल चुनें। मज़े की बात तो ये है कि यहाँ पर एक बंक बेड का किराया सिर्फ 209 रुपए से शुरू हो जाता है! हालांकि आपको ये कमरा शेयरिंग बेसिस पर मिलता है और हॉस्टेल थोड़ी ऊँचाई पर है।
पता- एप्पल कंट्री रिजॉर्ट के पीछे, लॉग हट्स, ओल्ड मनाली
2. ज़ॉस्टल मनाली
सुंदर हॉस्टेल और बढ़िया लोग, ज़ॉस्टल मनाली इन दोनों शर्तों पर खरा उतरता है। यहाँ पर शेयरिंग बेसिस पर मिलने वाले एक बंक बेड का किराया 500 रुपए से शुरू होता है।
पता- मनु टेंपल रोड, ओल्ड मनाली
3. टिंंबरवोल्व्स, हिमाचल प्रदेश
बजट में अच्छा कमरा, सुविधाएँ और बेहतरीन नज़ारा, ये सभी चीजें आपको इस होटेल में मिल जाती हैं। मनु मंदिर से बस कुछ मीटर की दूरी पर बने इस होटेल में एक रात का किराया 600 रुपए से शुरू होता है।
पता- मनु मंदिर के पास, ओल्ड मनाली
2. स्प्रिंग हाउस, हिमाचल प्रदेश
ये होटेल घूमने की जगहों से तो पास है ही , साथ ही कमरे साफ और बड़े होने की वजह से सैलानियों को पसंद भी आते हैं। स्प्रिंग हाउस में एक रात का किराया 765 रुपए से शुरू होता है। इस होटल में फैमिली रूम भी लिया जा सकता है।
पता- हडिंबा देवी मंदिर रोड, DPS मनाली के पास
शिमला
1. एग्जॉटिक नैचुरल्स गेस्ट हाउस, हिमाचल प्रदेश
अगर आपको सोलो ट्रिप पर हैं, या अपने लड़के दोस्तों के साथ शिमला घूमने जा रहे हैं और होटल बस रात को आराम करने के लिए चाहिए तो इस गेस्ट हाउस को चुन सकते हैं। बजट के हिसाब से आपको सुविधाएँ तो यहाँ सब मिलेंगी, लेकिन प्राइवसी की उम्मीद मत रखिएगा क्योंकि कमरा शेयरिंग बेसिस पर मिलता है। यहाँ एक व्यक्ति का किराया 300 रुपए से शुरू होता है।
पता- 25,गंज रोड, लोअर बाज़ार, शिमला
2. डॉल्फिन कॉटेज, शिमला
अगर आपके पास घूमने के लिए अपनी गाड़ी है, या शहर से थोड़ी दूरी पर रहने में कोई परेशानी नहीं है तो डॉल्फिन कॉटेज चुन सकते हैं। यहाँ पर एक रात का किराया 530 रुपए से शुरू होता है, और आप यहाँ से सुबह होते ही पहाड़ों के नज़ारों का आनंद ले सकते हैं।
पता- लोअर संगिती, हिमाचल प्रदेश युनिवर्सिटी के पास,समर हिल शिमला.
3. बैकवुड्स बी एन बी
बजट में सभी सुविधाएँ और बढ़िया लोकेशन ढूंढ रहे हैं तो बैकवुड्स बी एन बी को चुन सकते हैं। ये होटल बस स्टैंड के पास है और एक रात का किराया 780 रुपए से शुरू होता है।
पता- चार्ली विला, रोशन निवास, मिलसिंगटन एस्टेट, छोटो शिमला, शिमला
4. होटल बसंत
मॉल रोड और घूमने की बाकी जगहों से करीब अगर कोई होटल चाहते हैं तो होटल बसंत में ठहर सकते हैं। एक साफ-सिंपल कमरे के लिए आपको एक रात के लिए 764 रुपए किराया चुकाना होगा।
पता- वॉर्ड नं. 11, कार्ट रोड, श्री गुरुद्वारा सिंह सभा, शिमला
धर्मशाला
1. होबो हॉस्टल
ये बजट हॉस्टेल एयरपोर्ट और HPCA स्टेडियम दोनों से ही करीब है। यहाँ पर एक बंक बेड का किराया 425 रुपए है। आप चाहे तो एक्सट्रा कीमत देकर नाश्ता भी कर सकते हैं।
पता-खानयारा रोड, धर्मशाला
2. होटल स्काई पाई
अगर आप धर्मशाला के साथ मैक्लॉडगंज घूमना का भी प्लान बना रहे हैं तो होटल स्काई पाई में रुक सकते हैं। इस हॉस्टल में आपको शेयरिंग बेसिस पर बेड मिलते हैं जिनका किराया 449 रुपए से शुरू होता है।
पता- भगसुनाग, गल्लू देवी मंदिर के पास, मैक्लॉडगंज, धर्मशाला
3. होटल दिव्यांश
भागसु फॉल्स से बस 1 कि.मी. की दूरी पर बने इस होटेल में एक रात का किराया 871 रुपए से शुरू हो जाता है। यहाँ से आप सुबह होते ही बर्फ से ढके पहाड़ों के नज़ारे देख पाएंगे।
पता- नडडी गाँव को जाती सड़क पर, नड्डी, मैक्लॉडगंज, धर्मशाला
4. पाइन स्प्रिंग
पहाड़ों में खुलती बालकनी और माउंटेन व्यू यहाँ के कमरों की खासियत है और ये होटल आपके बजट में भी फिट बैठेगा। यहाँ एक कमरे का किराया 880 रुपए शुरू होता है। अगर आपको कमरा शेयर नहीं करना है तो इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी।
पता- जोगीवारा रोड, मैक्लॉडगंज
तो चलिए ठहरने का प्लान तो बन गया, अब आप कब निकल रहे हैं हिमाचल के लिए ?
दोस्तों हम आपको भारत 😍 की सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में बताते हैं हमारे पेज से जुड़ें ओर अपने मित्रों को भी जोड़ें कुदरत की खूबसूरती को निहारे😍☺️
🙏🙏🙏🙏🌹
https://www.facebook.com/शुभ-शगून-Tourism-100945788355366/
शुभ शगुन टूरिज़म
9873628683
0 comments:
Post a Comment